इटरनेट डेस्क। यह तो हर किसी को पता हैं की मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन विधिवत उनकी पूजा पाठ करने से कई कष्टों का नाश होता हैं और परेशानियों से छुटकारा मिलता है। मंगलवार को कुछ खास उपाय करने से भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की मंगलवार के दिन हम ऐसा क्या उपाय कर सकते हैं की हमे कष्टों से छुटकारा मिल जाएं।
करें ये उपाय
किसी ऐसे मंदिर में जाएं जहां भगवान श्रीराम और हनुमान जी दोनों की ही प्रतिमा हो। वहां जाकर श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद भगवान श्रीराम की मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंगलवार के दिन सुबह स्नान के बाद बड़ के पेड़ से 11 से 21 पत्ते को तोड़ लें। इन्हें साफ पानी से धोने के बाद इसके ऊपर केसर या चंदन से श्रीराम का नाम लिख लें। अब इन पत्तों की माला बनाकर पास के ही किसी हनुमान मंदिर में हनुमान जी को पहना दें, माला बनाते समय रंग बिरंगे धागे का इस्तेमाल करें।
pc- shribalajimehandipur.org
You may also like
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी से स्टोइनिस के टी20 विश्व कप खेलने की उम्मीद बढ़ी
मां` का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल
20` सालों की कोशिश कुछ यूं रंग लाई एक झटके में शख्स पा गया 40 लाख से अधिक की रकम
शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं! लौटते समय ट्रेन से गिरा दूल्हा, हालत नाजुक
`1` मिनट में पेट से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम