Next Story
Newszop

India-Pak tension: राजस्थान के पांच एयरपोर्ट 14 मई तक बंद, पंचायत चुनाव भी स्थगित, बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर राजस्थान के 5 एयरपोर्ट को बंद कर किया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इनमें जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर एयरपोर्ट शामिल हैं, जो 14 मई तक बंद रहेंगे। पहले इनमें से कुछ एयरपोर्ट आज 10 मई तक ही बंद रहने के आदेश दिए गए थे, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर यह तारीख बढ़ा दी गई है।

इसके अलावा, राजस्थान में पाकिस्तान से सटे जिलों में हो रहे पंचायत चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने बॉर्डर के हालात का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने की घोषणा की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार की रात भी राजस्थान के जैसलमेर शहर, पोखरण और बाड़मेर में ड्रोन अटैक किए गए थे, हालांकि, भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था। हालांकि शनिवार सुबह बाड़मेर डीएम टीना डाबी ने संभावित ड्रोन स्ट्राइक के खतरे के चलते एक बार फिर जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया, इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, 'राजस्थान की 1000 किलोमीटर से ज्यादा की सीमा पाकिस्तान से लगती है. ऐसे में हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सेना और केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

pc- tv9

Loving Newspoint? Download the app now