इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज कल ज्यादा चर्चाओं में है। वो किसी ना किसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस या फिर पूर्व सीएम गहलोत को निशाने पर लेते रहते है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राठौड़ ने गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत तीन बार लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनकी ओर से चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना गलत है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस जीतने पर ताल ठोकती है और हारने पर दूसरों पर ठीकरा फोड़ती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष जरूरी है और कांग्रेस को विपक्ष में रहने की शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही राठौड़ ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर बजरी माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में बजरी के ठेके नहीं दिए गए, जिससे अवैध खनन को बढ़ावा मिला। लेकिन अब पूर्व सरकार भाजपा पर आरोप लगा रही है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार ने इस दिशा में ठोस कदम उठाए है। छोटे-छोटे ठेकों के जरिए बजरी अब आसानी से उपलब्ध है।
pc- zee news
You may also like
उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए उत्सुक दिखते हैं : प्रवीण दरेकर
संभल में मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मप्र में 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों को दी जाएगी साइकिल
IND vs ENG: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चौथे दिन टी-सत्र तक बनाई 484 रनों की विशाल बढ़त
सरहद पार से नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, पांच किलाे हेराेइन समेत चार गिरफ्तार