Joke 1:
जज बोलया- तू तीसरी बार आया है अदालत, तने शर्म कोनी आये?
जाट बोलया- हा हा हा…साले तू तो रोज आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिये
Joke 2:
टीचर- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो 100 रुपए फाइन लगेगा.
दूसरी बार गया तो 200 रुपए और तीसरी बार सीधा 500 का फाइन लगेगा.
स्टूडेंट- सर जी, पास कितणे का बण ज्यावैगा?

Joke 3:
पत्नी- मैं मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है
पति- लेकिन मैं नहीं मानता
पत्नी- क्यों जी आप ऐसा क्यों नहीं मानते हो
पति- क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने
का मौका मिलता है.
Joke 4:
एक कवि अपनी पत्नी के साथ बैठकर टीवी देख रहा था. तभी उसकी प्रेमिका
का मिस कॉल आया.
उन्होंने मेसेज भेजकर जवाब दिया.
कवि - हवा की लहर बनकर,
तू मेरी खिड़की ना खटखटा..
मैं बंद दरवाजे में तूफान समेटे बैठा हूं.

Joke 5:
पत्नी मायके गई हुई थी तो उसे पति की बहुत याद आ रही थी.
एक दिन उसने अपने पति को फोन मिलाया.
पत्नी (रोमांटिक मूड में)- जानू! पता है, आजकल मुझे रातों को नींद नहीं आती है
पति- मुझे पता था, वहां भी जा कर दिन भर सोती रहती होगी
इसीलिए तो रात को नींद नहीं आती है तुझे