इंटरनेट डेस्क। हाउसफुल 5 इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं। ऐसे में इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर हैं और वो ये की हाउसफुल 5 का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। बॉलीवुड की सबसे कामयाब कॉमेडी फ्रैंचाइजी में से एक हाउसफुल में हमेशा एक्टर्स और कॉमेडी दोनों की भरमार होती है।
हाउसफुल सीरीज की पिछली फिल्में जहां पूरी तरह कॉमेडी और कन्फ्यूजन की भरमार लेकर आई थीं। वहीं हाउसफुल 5 में एक मर्डर मिस्ट्री भी आ गई है और इसीलिए इस बार ये सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि किलर कॉमेडी बन गई है।
हाउसफुल 5 के ट्रेलर में आइकॉनिक बॉलीवुड विलेन रंजीत फिर से पापा रंजीत के रोल में नजर आ रहे हैं। इस बार कहानी में मामला उनके वारिस का है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख,दीनो मोरेया, फरदीन खान और श्रेयस तलपड़े को ट्रेलर में देखकर लगता है कि वो उन किरदारों के रोल में हैं जिन्हें रंजीत की संपत्ति मिलने की उम्मीद थी। फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ साथ नाना पाटेकर भी है।
pc- aaj tak
You may also like
स्वीयाटेक ने राडुकानू को दूसरे राउंड में किया बाहर
'ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक' खराब, भारत के नेतृत्व में दक्षिण एशिया एक उज्जवल स्थान : डब्ल्यूईएफ
मॉनसून में बस 'बन-मस्का और एक कप चाय' मिले तो बन जाता है भूमि पेडनेकर का काम
Leg Vein Blockage: पैरों की नसें हो गई है ब्लॉक तो खोलने के लिए आजमाएं 4 आसान उपाय; दर्द से भी तुरंत मिलेगी राहत
Government job: 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली इस भर्ती के लिए अभी जाकर कर दें आवेदन, पास में ही है अन्तिम तारीख