इंटरनेट डेस्क। आप किसान हैं तो आपके पास एक योजना का फायदा उठाने का मौका है। सरकार ने पीएम किसान मानधन पेंशन योजना को किसान पीएम योजना से जोड़ दिया है, इस योजना में किसानों को बुढ़ापे में हर महीने 3,000 रुपये, यानी सालाना 36,000 रुपये की पक्की पेंशन मिलेगी और सबसे खास बात, इसके लिए किसानों को अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं देना होगा, जो मासिक योगदान है, वो सीधे पीएम किसान की सालाना 6,000 रुपये की मदद से कट जाएगा।
60 की उम्र के बाद मिलेगी पेंशन
पीएम किसान मानधन पेंशन योजना का फायदा लेने के लिए किसान की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। एक बार इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लो, फिर 60 साल पूरे होते ही हर महीने 3,000 की पेंशन सीधे आपके खाते में आएगी, यानी पूरे साल में 36,000 मिलेंगे।
रजिस्ट्रेशन है बिल्कुल आसान
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान को सिर्फ अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होता है। वहां उन्हें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़ और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा। ऑपरेटर आपके दस्तावेज़ों के आधार पर ऑनलाइन फॉर्म भरता है और एक ऑटो-डेबिट फॉर्म भी भरवाया जाता है, जिससे मासिक अंशदान सीधे बैंक खाते से कटता रहे।
pc- mathrubhumi.com
You may also like
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता?ˈˈ एक्सपर्ट से जानें
राजा की कहानी: बुजुर्गों का महत्व
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चोंˈˈ को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वालाˈˈ है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगातीˈˈ रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ