इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। इसी कारण प्रदेश के कई जिालें में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में देर रात तेज बारिश हुई। वहीं सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है। प्रदेश के लोगों को अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना को देखते हुए दक्षिणी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में चार से सात सितंबर के दौरान पुन: इजाफा होगा। मौसम विभाग की ओर से 5 से 7 सितंबर तक दक्षिण-पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश की चेतावनी की गई है।
मौसम विभाग की ओर से आज 5 जिलों में ऑरेंज और 21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी राजस्थान के राजधानी जयपुर के साथ ही भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में 24.6 डिग्री न्यूनतम तापमान म रिकॉर्ड हुआ
वहीं राजधानी जयपुर में 24.6 डिग्री, पिलानी में 22.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 23.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.4 डिग्री, जैसलमेर में 25.4 डिग्री, जोधपुर में 22.6 डिग्री, बीकानेर में 23.5 डिग्री, चूरू में 23.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.5 डिग्री, नागौर में 24.1 डिग्री, जालौर में 24.7 डिग्री, सिरोही में 20.2 डिग्री, करौली में 25.1 डिग्री और दौसा में 25.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड किया गया है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जेब में हनुमान चालीसा रखकर बैटिंग करते हैं नीतिश राणा, देंखे वायरल वीडियो
जिन्हें` कचरा समझकर फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
यह पेड़ किसी वरदान से कम नहीं है, इसका हर हिस्सा है एक औषधि
गर्मी से हाहाकार के बाद उत्तर भारत पर अब बरसात की मार, आख़िर क्या है वजह
जिस` भाई को राखी थी बांधती उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध