इंटरनेट डेस्क।सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इससेआमजन को राहत नहीं मिली है। राजस्थान की राजधानीजयपुर में आज दोनों ही ईंधन पुरानी कीमतें स्थिर हैं। जयपुर में आज पेट्रोल 104.72 रुपए और डीजल 90.21 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर ही लोगों को मिलेगा। देश के चार महानगरों मेंभी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेंपेट्रोल 94.72, डीजल 87.62,मुंबईमेंपेट्रोल 104.21, डीजल 92.15,कोलकातामेंपेट्रोल 103.94, डीजल 90.76 औरचेन्नईमेंपेट्रोल 100.75 तथाडीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
प्रमुख शहरों में आज ये है रुपए में कीमतें
हमदाबाद: पेट्रोल 94.49, डीजल 90.17
बेंगलुरु:पेट्रोल 102.92, डीजल 89.02
हैदराबाद:पेट्रोल 107.46, डीजल 95.70
जयपुर:पेट्रोल 104.72, डीजल 90.21
लखनऊ:पेट्रोल 94.69, डीजल 87.80
पुणे:पेट्रोल 104.04, डीजल 90.57
चंडीगढ़:पेट्रोल 94.30, डीजल 82.45
लोगों को है कीमतें कम होने का इंतजार
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कब कमी आएगी, इसका आमजन को इंतजार है।मई 2022 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। लोगों को देश के कई शहरों में एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई बातों पर निर्भर होती है। इनमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों आदि शामिल हैं।आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपिनयों की ओर से रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है।
PC: stock adobeअपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Iron Deficiency Diet : आयरन से भरपूर शाकाहारी और मांसाहारी फूड्स की पूरी लिस्ट, आपकी डाइट में कौन सा है?
सार्वजनिक जीवन में शुचिता के लिए निर्भय दादा का नाम हमेशा अमर रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
हत्यारोपी अफजल अंसारी को आजीवन कारावास, 22 हजार रुपए का अर्थ दंड
राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक को अवमानना नोटिस
लोनी में उप पंजीयक कार्यालय निर्माण के खिलाफ दायर पीआइएल खारिज