इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। आज भी कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। राजस्थान में आज भी लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक ही खर्च करने होंगे। यहां पर आज भी पेट्रोल की औसत कीमत 105.65 रुपए प्रति लीटर ही है। एक दिन पहले पेट्रोल की कीमत यहां पर इतनी ही थी। वहीं डीजल की औसत कीमत भी राजस्थान में 91.05 रुपए प्रति लीटर ही है।
देश के प्रमुख शहरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए, डीजल 87.62 प्रति लीटर है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.76 डीजल 92.35 , कोलकाता में पेट्रोल 104.95 , डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
आमजन को है इस बात का इंतजार
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कब कमी होगी, इसका आमजन को इंतजार है। कीमतों में लम्बे समय से बदलाव नहीं हुआ है। दोनों ईंधनों की कीमतों में अन्तिम बार मार्च 2024 में 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बड़ा बदलाव किया गया था। देश के कई शहरों में लम्बे समय से आमजन को एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट किया जाता है।
PC:kalingatv.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ब्रिज का टूटना हादसा, विपक्ष राजनीति न करे : मुकेश दलाल
बांग्लादेश और पाकिस्तान को चीन हथियार सप्लाई करता है : प्रफुल्ल बख्शी
रूपए उधार नहीं देने पर युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
मप्रः शहडोल में पांच दिन में दूसरा घोटाला, एक घंटे में 14 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अधिकारी
टॉम ब्रैडी और सोफिया वेरगारा के बीच रोमांस की चर्चा