खेल डेस्क। आईपीएल 2025 में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स का पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के साथ सफर समाप्त हो गया है। राजस्थान रॉयल्स का इस बार प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। वह प्लेऑफ में भी जगह भी नहीं बना सकी है। हालांकि इस बाद राजस्थान रॉयल्स के एक युवा क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।
इस क्रिकेटर का नाम वैभव सूर्यवंशी है। बिहार के 14 साल के क्रिकेटर को आईपीएल 2025 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के अपने पहले ही संस्करण में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए हैं। उन्होंने नीलामी में ही इतिहास रच दिया था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने। लखनऊ के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच की पहली गेंद पर वैभव ने सिक्स लगाकर अपने इरादे दर्शा दिए थे। इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेली।
7 मैचों में बनाए कुल 252 रन बनाए
आईपीएल के इस संस्करण के 7 मैचों में उन्होंने कुल 252 रन बनाए। उन्हाेंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा क्रिकेटर बने। उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में डेब्यू कर रिकॉर्ड बनाया।वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था। इसके साथ ही उनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। वहीं वैभव सूर्यवंशी 20 साल की उम्र से पहले एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने क्रिकेटर भी बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल के इस संस्करण में 24 सिक्स लगाए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
तमिलनाडु राज्यपाल मामला: क्या राष्ट्रपति के सवालों से सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है?
सूर्यकुमार आज टेम्बा बावुमा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की उडा देंगे धज्जियां? बस करना होगा ये आसान सा काम
Teogonia Episode 7: रिलीज़ की तारीख और नई चुनौतियाँ
राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी जासूस ज्योति, देखें प्रतिबंधित इलाकों का बनाया वीडियो
Samsung Galaxy A36 5G: 7100mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ नया स्मार्टफोन