जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ चुके नरेश मीणा को लेकर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक्स के माध्यम से दी है। अशोक गहलोत ने नरेश मीणा के राजनीति कॅरियर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया द्वारा नरेश मीणा को लेकर के किए गए प्रश्न के जवाब में बोल दिया कि वो नौजवान आदमी है, उनको थोड़ा सब्र रखना चाहिए, उनका लंबा कॅरियर है।
अशोक गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा को लेकर आगे कहा कि मुझ से भी एक बार वो मिले थे, मैं चाहूंगा कि वो भी थोड़ा शांत स्वभाव रखें अपना, लंबी रेस का घोड़ा हो सकता है वो पर अपने जो उनका गुस्सा है उसको वो ठंडा कर लें।
नरेश मीणा शांत दिमाग से बात करें सब को साथ लेकर चलने की बात करें
गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा शांत दिमाग से बात करें सब को साथ लेकर चलने की बात करें तो उनका लंबा कॅरियर है, वो हो सकता है कि वो कामयाब भी हों। जल्दबाजी करेंगे तो वो आप जानते हो जल्दबाजी करता है वो ठोकर खा जाता है, हम चाहेंगे वो ठोकर नहीं खाएं।
अंता विधानसभा उप चुनाव में किया कांग्रेस की जीत का दावा
अशोक गहलोत ने 11 नवम्बर को होने वाले अंता विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर कहा कि इसका फैसला भी आजकल में जल्दी होने की उम्मीद है और उसके बाद में सब लोग लग जाएंगे काम में और सीट निकाल लेंगे हम लोग।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कोढ़ा पुलिस ने 443.83 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
(लीड) भारत निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए सबसे बेहतर स्थानः मोदी
सोने की क़ीमतें क्यों बढ़ रही हैं और क्या ये सोना ख़रीदने का सही समय है?
UPI ऑटोपे सिस्टम में नया बदलाव: यूज़र्स को मिलेगा अधिक नियंत्रण
भारत के मीडिया उद्योग में नवाचार और संतुलित नियमन की आवश्यकता: TRAI अध्यक्ष