इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गर्माया हुआ है। हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। लगातार भारत द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों और युद्ध की आशंकाओं के बीच दरअसल पाकिस्तान अब अंदर से काफी डरा हुआ महसूस कर रहा है। हम ऐसी बात यूं ही नहीं कह रहे हैं इसके पीछे का आपको कारण भी बताएंगे। पहले आपको यह बता देते हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में यह सीधे तौर पर ऐलान कर दिया था कि आतंकी घटनाओं के जवाब निर्णायक और कठोर होने वाले हैं।
चीन के राजदूत से प्रधानमंत्री शरीफ की मुलाकातपाकिस्तान के एक मीडिया हाउस की माने तो गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने चीन के राजदूत से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने चीन के राजदूत से दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की गुजारिश की थी। इतना ही नहीं सुनने में यहां तक आ रहा है कि पाकिस्तान कतर के अमीर व्यक्ति से लेकर चीन के दरवाजे तक भटक रहा है और उम्मीद कर रहा है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो उसे सपोर्ट मिल सके।
यहां भी पहुंच गया पाकिस्तानपाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार भारत के खिलाफ युद्ध स्थिति को देखते हुए स्लोवेनिया तक पहुंच गए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने स्लोवेनिया के विदेश मंत्री से मुलाकात कर दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति बताई और मदद करने के आश्वासन के बाद ही वहां से निकले।
PC : LiveHindustan
You may also like
सलमान खान की दोस्ती और सनील शेट्टी की प्रशंसा
Aaj Ka Panchang, 26 May 2025 : आज वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
हन्ना गुटिएरेज़-रीड को मिली पैरोल, पीड़ित परिवार से दूर रहने का आदेश
Hera Pheri 3 में परेश रावल की विदाई: कानूनी विवाद और वित्तीय नुकसान
जान्हवी कपूर की आत्म-संकोच और नई फिल्में: एक नजर