इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी में भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत को गोली मारने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
इस धमकी के बाद रोत ने डीजीपी और आईजी को शिकायत करने की तैयारी कर ली है। खबरों के अनुसार, रोत ने गत मंगलवार को उदयपुर में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। रोत ने इस दौरान उदयपुर जिले के नाई थाना पुलिस की कार्यशैली के विरोध किया गया।
उन्होंने पुलिस एक मर्डर के मामले में आदिवासियों को झूठा फंसाकर उनकी जमीनें हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर लाइव चल रही पत्रकार वार्ता के दौरान चंद्रवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने सांसद राजकुमार रोत को गोली मारने पर एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी। अपने कमेंट में चंद्रवीर सिंह ने राजकुमार रोत पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
PC: X
PC:jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा
ट्रम्प ने ईरान पर हुए हमलों को बताया गाजा शांति समझौते का निर्णायक कारक
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, 'स्थायी शांति' की उम्मीद जताई
एमटीएस कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही सरकार, अंकुश नारंग ने जताई चिंता