Next Story
Newszop

SA vs ZIM: Wiaan Mulder ने टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा हेडन का ये विश्व रिकॉर्ड, ये कदम उठाकर सभी का चौंकाया

Send Push

खेल डेस्क। कप्तान वियान मुल्डर (367 रन) की तिहरी शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 626 रन बनाए। क्वींस स्पोट्र्स क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में वियान मुल्डर के पास ब्रायन लारा का टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक 400 रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका था, लेकिन उन्होंने पारी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।

हालांकि इस पारी के दम पर उन्होंने मैथ्यू हेडन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वियान मुल्डर ने अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 का स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने ये रन केवल 324 गेंदों में बनाए। वियान ने अपनी इस पारी के दौरान 49 चौकों के साथ ही 4 छक्के जड़े।

ऑस्टेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में 402 गेंद में साढ़े तीन सौ रन बनाए थे। वहीं ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में 494 गेंदों और इसी टीम के खिलाफ 1994 में 510 गेदों पर साढ़े तीन सौ रन बनाए थे।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now