इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी बारिश का दौर जारी है। हालांकि कई जिलों में लोगों को भारी बारिश से राहत मिली है। बुधवार को धौलपुर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, हनुमानगढ़ में बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क ही देखने को मिला है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज कई जिलों बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बहुत से जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है।
खबरों के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी है कि एक कम दबाव का क्षेत्र लो-प्रेशर सिस्टम के आगामी 24 से 48 घंटे के दौरान पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में बढऩे की संभावना है। इस कारण कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के प्रभाव से आज देर शाम और कल कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बरसात होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 32.5 डिग्री, पिलानी में 32.9 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, कोटा में 33.3 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 32.9 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री, अजमेर में 31.4 डिग्री, अलवर 32.2 डिग्री, जोधपुर में 33.9 डिग्री, बीकानेर में 34.6 डिग्री, चूरू में 32.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 32.0 डिग्री, नागौर में 32.8 डिग्री और दौसा में 32.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:badal zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हथियार लहराते हुए बाहर निकले अपराधी: चश्मदीद
पुलकित सम्राट के 'राहु केतु' की शूटिंग पूरी, एक्टर बोले 'फिल्म नहीं ये अंतरिक्ष का सफर'
बैंकिंग सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही से चुनौतियों में आएगी कमी, मुनाफे में होगा सुधार : रिपोर्ट
शिकोहपुर लैंड डील केस : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
उज्जैन को मिला 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार