इंटरनेट डेस्क। आज से रेल में यात्रा करना महंगा हो गया है। लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया बढ़ाने के रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद आज से ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया प्रभावी हो गया है।
अधिकतम वृद्धि प्रति किमी दो पैसे की की गई है। खबरों के अनुसार, रेलवे की ओर से पांच साल बाद किराया बढ़ाया गया है। हालांकि रेलवे की ओर से लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गई है। उपनगरीय एवं सीजन टिकट के किराए में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे की ओर से केवल मेल, एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट ट्रेनों में ही किराया बढ़ाया है।
आपको बता दें कि इससे पहले 2020 में रेलवे के किराए में इजाफा किया गया था। रेल मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, पांच किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर बढ़ा हुआ किराया जनरल, स्लीपर, फस्र्ट क्लास और एसी ट्रेनों की सभी श्रेणियों में लागू होगा।
प्रति किमी इतने पैसों का किया गया इजाफा
रेलवे की ओर से आज से एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फस्र्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किमी की दर से किराए में इजाफा किया गया है। वहीं नॉन एसी ट्रेनों के किराए में प्रति किमी एक पैसे का इजाफा किया गया है। उपनगरीय ट्रेनों के किराए में बदलाव नहीं किया गया है।
इन ट्रेनों में यात्रा करना पड़ेगा महंगा
रेलवे की ओर से शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच एवं एसी विस्टाडोम आदि ट्रेनों में किराया बढ़ाया गया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
शमर जोसेफ पर 1-2 नहीं बल्कि लगे 11 रेप करने के आरोप, 18 साल की लड़की ने भी लगाया इल्ज़ाम
ई अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक उतरे सड़कों पर, कहा सभी विभागों में हो लागू
उज्जैन कॉरपोरेशन बास्केटबॉल टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
दमोह : एक रंग में रंगे दिखे सेवानिवृत पुलिस अधिकारी कर्मचारी
नेशनल पार्क शिवपुरी में 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक