भारतीय सिनेमा इन दिनों बड़े-बड़े बजट की फिल्मों का घर बन चुका है। एक साधारण फिल्म का बजट भी 200 करोड़ के पार चला जाता है। ऐसे में एक्टर्स की फीस भी आसमान छू रही है। अब एक फिल्म जितने में बनती थी, उतनी रकम तो टॉप एक्टर्स अकेले अपनी फीस के तौर पर वसूल रहे हैं। आइए जानते हैं उन 10 भारतीय एक्टर्स के बारे में, जिनकी कमाई सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
1. अल्लू अर्जुन — 300 करोड़ रुपयेतेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त भारत के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं। 'पुष्पा' के सीक्वल ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया। अल्लू ने इस फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स मिलाकर कुल 300 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कमाई के साथ उन्होंने तमिल सुपरस्टार थलपति विजय को भी पीछे छोड़ दिया है।
2. रजनीकांत — 260 से 280 करोड़ रुपयेसाउथ के 'थलाइवा' रजनीकांत का जादू आज भी कायम है। उनकी फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। अब वो लोकेश कनगराज की फिल्म 'कूली' में बिजी हैं और इसके लिए 260 से 280 करोड़ रुपये तक फीस वसूल रहे हैं।
3. थलपति विजय — 275 करोड़ रुपयेतमिल इंडस्ट्री के मेगास्टार थलपति विजय ने हाल ही में अपनी आखिरी फिल्म 'जन नायगन' के लिए 275 करोड़ रुपये फीस ली है। खबरों के मुताबिक, इसके बाद वो फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रखने वाले हैं।
4. शाहरुख खान — 150 से 250 करोड़ रुपयेबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, जो 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छा गए, हर फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसमें फीस के अलावा प्रॉफिट शेयरिंग भी शामिल है।
5. आमिर खान — 100 से 275 करोड़ रुपयेमिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी फीस के मामले में किसी से पीछे नहीं। वो एक फिल्म के लिए 100 से 275 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। भले ही 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन 'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर से उनकी पॉपुलैरिटी बनी हुई है।
6. प्रभास — 100 से 200 करोड़ रुपये'बाहुबली' फेम प्रभास आज न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी सिनेमा में भी सुपरस्टार हैं। हालिया ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898 एडी' की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी फीस 100 से 200 करोड़ रुपये के बीच पहुंच गई है।
7. अजित कुमार — 105 से 165 करोड़ रुपयेतमिल सिनेमा के 'स्टाइलिश स्टार' अजित कुमार 'गुड बैड अगली' जैसी फिल्मों से धमाल मचाते रहते हैं। वो एक फिल्म के लिए 105 से 165 करोड़ रुपये वसूलते हैं।
8. सलमान खान — 100 से 150 करोड़ रुपयेबॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का चार्म भले थोड़ा कम हुआ हो, लेकिन फीस के मामले में उनका दबदबा कायम है। वो हर फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये लेते हैं। हालिया फिल्म 'सिकंदर' भी इसी रेंज में रही।
9. कमल हासन — 100 से 150 करोड़ रुपयेलीजेंड कमल हासन ने 'इंडियन-2' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी फीस 100 से 150 करोड़ रुपये के बीच है, जो बताती है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है!
10. अक्षय कुमार — 60 से 145 करोड़ रुपये'खिलाड़ी' अक्षय कुमार एक वक्त पर हर साल सबसे ज्यादा फिल्में करते थे। भले ही पिछले कुछ सालों में उनकी कई फिल्में फ्लॉप रही हों, लेकिन एक फिल्म के लिए वो आज भी 60 से 145 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। 'स्काई फोर्स' और 'केसरी 2' से उन्होंने फिर वापसी की कोशिश की है।
नोट: सभी फीस के आंकड़े इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट पर आधारित हैं।
You may also like
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर यूपी से पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया
भारत-फ्रांस के बीच 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा पूरा
मणिशंकर अय्यर के बयान को भाजपा ने बताया असंवेदनशील
श्रीलंका में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, आरोपित सात दिन की पुलिस हिरासत में
मणिपुर में उगाही में लिप्त दो कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार