इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से तेज गर्मी और उमस से लोगों को मौसम ने राहत दी है। ऐसे में अब भारत मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में भी राजस्थान के मौसम में यही हालत देखने को मिलेंगे और कुछ स्थानों पर आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के दक्षिण पूर्व तथा पश्चिमी भागों में आने वाले तीन-चार दिनों में मेघ गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है।
12 - 13 मई के बाद बढ़ेगा तापमानमौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक राजस्थान के लोगों के लिए गर्मी कम रहेगी। लेकिन 12 से 13 में के बीच आंधी और बारिश का दौर शांत हो जाएगा। इसके बाद तीन से लेकर 6 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 5 से 6 दिन तक भी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली है। बता दे की तेज गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है लेकिन इसके तुरंत बाद आंधी और बारिश ने तापमान सामान्य कर दिया है।
यहां हो सकती है बारिशहनुमान जाता है क्या है कि उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है। राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यही कारण है कि आने वाले 5 दिनों के लिए कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज और कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
PC : Ichowk
You may also like
पति ने पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया, रेलवे ने किया निलंबित
पाकिस्तान में चार हवाई अड्डों पर फ्लाइटें सस्पेंड, क्या वजह बताई गई?
केरल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दामाद का ससुर की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं
कम हो रही है महंगाई, आम आदमी को मिली राहत, सब्जियां और दालें हुईं सस्ती, जानें CPI के नए आंकड़े
पति ने पत्नी के चेहरे के बालों के कारण तलाक दिया: एक अनोखी कहानी