इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ से अब एक महिला द्वारा अपने ही देवर के साथ धोखाखड़ी करने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र पैसे के लिए एक महिला ने धोखे से अपने देवर का निकाह अपनी बड़ी विधवा बहन से करावा दिया है। देवर ने इस बात का विरोध किया तो महिला ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी।
पीडि़त देवर ने इस संबंध में एसएसपी से मिलकर इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पीडि़त युवक ने बताया कि वह पांच भाई हैं। माता-पिता की मौत के बाद वह अपने हिस्से में रहता आ रहा है। पीडि़त ने बताया कि ईद वाले दिन भाई और भाभी ने जानकारी दी कि उसके लिए फाजलपुर में एक लडक़ी देखी है, जिससे उसका निकाह होना है। युवक ने लडक़ी देखकर निकाह की हामी भर दी। उसी शाम निकाह भी तय कर दिया गया।
निकाह के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मौलवी ने दुल्हन का नाम बोला तो वह हैरान रह गया। निकाहनामा पर लडक़ी की विधवा मां का नाम था, जो उससे 25 वर्ष बड़ी है। देवर ने जानकार निकाह करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सभी ने मिलकर युवक के साथ मारपीट की और दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी दे दी।
युवक ने भाई-भाभी पर लगाया ये आरोप
युवक ने भाई और भाभी पर पांच लाख रुपए में यह रिश्ता तय करवाने का आरोप लगाया है। इस पैसे से वे अपना घर बनाना चाहते हैं। युवक ने मामला पंचायत में भी उठाया था, लेकिन उसक बात किसी ने नहीं सुनी। अब उसने पुलिस से शिकायत की है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भजनलाल सरकार का तोहफा! सस्ते मकानों के लिए जल्द लागू होगी योजना, इन शहरों में मिलेगी विशेष राहत
हिन्दुओं को गद्दार कहने वाले सांसद से मिलेंगे अखिलेश! आगरा में समाजवादियों का जमावड़ा, करणी सेना को खुला चैलेंज..
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के लिए बुरी खबर, रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर लीक हुई फिल्म
मौत लेकर आया आंधी-तूफ़ान…मुस्तफाबाद में जहां भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत जानिए कितने लोग रहते थे वहां..
कप्तान संजू के साथ मनमुटाव को लेकर द्रविड़ से हुआ जब सवाल, तो कोच साहब के छूट गए पसीने