जयपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक बार फिर से राजधानी जयपुर आने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 17 जुलाई को जयपुर दौरा प्रस्तावित है। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने इस संबंध में जानकारी दी है।
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 17 जुलाई को जयपुर के दादिया ग्राम में प्रस्तावित सहकार एवं रोजगार उत्सव के मध्यनजर दक ने सोमवार को अपेक्स बैंक सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाएं।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि अमित शाह का यह दौरा सहकारिता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। सहकारिता की दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। दौरे को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे लोग
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक सहकारी संस्था से प्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिए। सभी आगन्तुकों के नाम एवं फोन नम्बर प्रभारी अधिकारियों के पास उपलब्ध होने चाहिए। साथ ही, रूट चार्ट, आगन्तुकों की सूची एवं चेक प्वाइंट्स आदि की जानकारी भी साझा कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे। ऐसे में उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और जो भी व्यक्ति कार्यक्रम में आए, यहां से अच्छी यादें लेकर जाए।
PC:business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
यमन में निमिषा प्रिया की फाँसी की सज़ा को टाला गया
'जनता हमारी ऐसी-तैसी....' राजस्थान में नई बनी सड़क को दोबारा खोद दिया, भड़के महापौर ने JEN के पकड़े हाथ-पैर
WI vs AUS 2025: 100वें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्क इस एलीट क्लब में हुए शामिल
जिस आवाज से Industry थर्राती थी, उसे एक हीरो ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराबˈ
Crime: पहले की दोस्ती फिर आरिफ ने नाबालिग को घर बुलाया मिलने, वहां किया 15 साल की मासुम के साथ रेप, इलाके में सनसनी