इंटरनेट डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में महिला डांसर से पति को बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा के शंकरपुर में तीन लोगों ने महिला डांसर के साथ मक्के के खेत में दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। पीडि़ता ने शाहपुर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शंकरपुर निवासी मनीष कुमार और मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि मंगलवार को दियारा के शंकरपुर में शादी समारोह में वैशाली से महिला डांसर पति के साथ आई थी। बुधवार अल सुबह कार्यक्रम समाप्त होने पर वह अपने पति के साथ लौट रही थी। रास्ते में पति-पत्नी ने एक बाइक सवार से रास्ता पूछा।
इस दौरान बाइक सवार ने अपने दोस्तों को बुला लिया। उन्होंने जबरन महिला डांसर और उसके पति को वहां बैठा लिया। इसके बाद तीनों ने कुछ दूरी पर मक्का के खेत में पति को बंधक बना महिला डांसर के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'केसरी 2' का जलवा जारी
'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्माण में सब कुछ झोंक दिया था: जैकी भगनानी
हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम! 3 दिन की छुट्टी का सपना होगा सच? अप्रैल से लागू होगा नया नियम! 〥
इंसान की समृद्धि के लिए गीत, संगीत, कला को महत्व देना होगा : प्रधानमंत्री
तहखाने में 9 साल की बच्ची की दर्दनाक कहानी, जो रोंगटे खड़े कर देगी!