इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और पीओके में ऑरपेशन सिंदूर को सफलता पूर्व अंजाम देने के बाद अब भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब मणिपुर के अशांत चंदेल जिले में म्यांमार सीमा पर सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया है। खबरों के अनुसार, असम राइफल्स की एक यूनिट ने न्यू समताल गांव के पास ये कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों ढेर किया है। असम राइफल्स यूनिट की ओर से ये कार्रवाई भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक स्थित खेंगजॉय तहसील में गुप्त खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है।
असम राइफल्स यूनिट के सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान इलाके की घेराबंदी की तो उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सटीक फायरिंग की। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए। सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। भारतीय सेना की पूर्वी कमान की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई है।
भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है ये जानकारी
पूर्वी कमान बताया कि बुधवार को खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव के पास हथियारबंद कैडरों की गतिविधियों की खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स की एक यूनिट की ओर से ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया। इस मुठभेड़ इसमें 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
PC:thejbt
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
WATCH: धोनी के ही हैं असली फैन, बाकी तो सब पेड हैं – हरभजन सिंह का बयान बना नई बहस की वजह
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 'होमबाउंड' की धूम
फास्ट फैशन: क्या यह ट्रेंड हमारे समाज और पर्यावरण के लिए खतरा है?
इस हफ्ते के नए OTT रिलीज़: 'सिकंदर', 'ट्रुथ ऑर ट्रबल' और अन्य
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए