वैवाहिक विवाद कब हिंसा की शक्ल ले ले, इसका चौंकाने वाला उदाहरण बुधवार को शिबगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में सामने आया। मामूली कहासुनी के बाद सुलह कर चुके एक दंपती के बीच अचानक तबाही आ गई, जब पत्नी ने रात में सोते समय पति पर खौलता हुआ तेल डालकर हमला कर दिया।
30 वर्षीय सज्जन पासी, जो अपनी पत्नी रामावती के साथ रह रहा था, गंभीर रूप से झुलस गया है। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सुलह के बाद सोया था पति, रात में हुआ हमलासज्जन का कहना है कि, “शाम को झगड़े के बाद सब सामान्य हो गया था। खाना खाकर मैं सो गया था। मुझे नहीं लगा था कि मेरी पत्नी इतनी नफरत पाल चुकी है। अचानक मेरी नींद तब टूटी जब शरीर पर खौलते तेल की जलन महसूस हुई। आंखें खोलीं तो देखा – रामावती भाग रही थी।”
पड़ोसियों की मदद से पहुंचा अस्पतालचीख-पुकार सुनकर परिवार और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और सज्जन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ ले जाया गया। वहां से उसे रायबरेली जिला अस्पताल भेज दिया गया। पीड़ित का कहना है कि, "मैं अब भी समझ नहीं पा रहा कि मेरी पत्नी ने ऐसा क्यों किया। मैं बस न्याय चाहता हूं।"
पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश में जुटी है टीमथानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि सज्जन की तहरीर पर IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पत्नी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
You may also like
टाटा के इस स्टॉक को नजरअंदाज न करें; अब है फोकस का समय! ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट
समीर रिजवी और ये 4, एक झटके में पंजाब किंग्स से छीना मैच... दिल्ली की जीत में बने हीरो
Aaj Ka Ank Jyotish 25 May 2025 : मूलांक 1 वाले आज करेंगे कोई नई शुरुआत, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 25 मई: बलूच नेता की पीएम मोदी को चिट्ठी, चीन चुपचाप रोक रहा भारत का पानी? बांग्लादेशी सेना का एक्शन... पढ़ें अपडेट्स
आज का कर्क राशिफल, 25 मई 2025 : कड़ी मेहनत से होगा भरपूर लाभ, संतान पक्ष से मिलेगा शुभ समाचार