हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकडा आरओबी पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक विशाल कुमार (26) और बाइक सवार (कौशल किशोर एडवोकेट, 48) की मौत हो गई। मृतक वकील हाजीपुर सिविल कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव में वोट देने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। इसी बीच हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक कार और ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर हो गई कि कार पलट गई और दूसरी लेन में आ रहे बाइक सवार वकील को कुचल दिया। जिससे कार चालक और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सहदुल्लापुर में बाइक सवार मंजीत कुमार अपने भाई की शादी के लिए खरीदारी करने जा रहा था, तभी एक टैंकर ने उसे कुचल दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल अधिवक्ता के परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
You may also like
हमें बल्लेबाजों से थोड़ी और उम्मीद थी, हमें कुछ कैच भी पकड़ने चाहिए थे :धोनी
01 मई को भोलेनाथ जी की कृपा से बदल सकती है इन राशियों की किस्मत
Gold-Silver Price: 1800 रुपए लुढ़की चांदी हजारों रूपए सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है आज के ताजा भाव
गज़ब का है यह पेन, मिट्टी में फेंकने पर बन जाता है पौधा। क्लिक कर जाने पूरी बात 〥
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान घोषित, गंभीर के शिष्य को मिली जिम्मेदारी