जैसलमेर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को लेकर राजनीतिक जंग तेज हो गई है। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदराम बेनीवाल ने जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत और जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए बैठक स्थगित करने की मांग की है। बेनीवाल का दावा है कि कलेक्टर उनकी अनुपस्थिति में जबरन बैठक कर रहे हैं। उम्मेदराम बेनीवाल ने इसका वीडियो भी बनाया है और आरोप लगाए हैं।
सांसद बेनीवाल ने एक्स पर क्या लिखा?
सांसद बेनीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि माननीय शिवराज सिंह जी मेरे संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर जिला कलेक्टर आज मेरी अनुपस्थिति में जबरदस्ती जैसलमेर जिले की दिशा समिति की बैठक कर रहे हैं, जो आपके मंत्रालय द्वारा जिस उद्देश्य से दिशा समिति का गठन किया गया था और भारत सरकार के उद्देश्य के विपरीत है।
सांसद ने कहा कि मैं रेलवे संबंधी संसदीय स्थायी समिति का सदस्य हूं और फिलहाल समिति के साथ दूसरे राज्य के अध्ययन दौरे पर हूं। ऐसे में मैंने जिला कलेक्टर को लिखित में अवगत कराया कि यह बैठक समिति का अध्ययन दौरा पूर्ण होने के बाद आयोजित की जाए, क्योंकि मैं जैसलमेर जिले की दिशा समिति का सह-अध्यक्ष हूं तथा जोधपुर के सांसद इसके अध्यक्ष हैं।
You may also like
'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', अमानतुल्लाह के बेटे ने … ⑅
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⑅
महिला के ऊपर से गुज़र गई तेज़ रफ्तार ट्रेन, फिर जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं है….!! ⑅
निशिकांत दुबे के बयान से भाजपा ने किया किनारा, जेपी नड्डा बोले- पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती
कब्र से गायब हो रहे शव, सिर काटकर ले जा रहे तस्कर, लोगों में दहशत ⑅