1 जुलाई से शुरू होने वाले वार्षिक पौधरोपण अभियान के दौरान कुल 35 करोड़ पौधों में से 4.12 करोड़ पौधे उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों के 5 किलोमीटर के दायरे में लगाए जाएंगे। 13 प्रमुख नदियों के किनारे 24,271.66 हेक्टेयर में पौधरोपण किया जाएगा। यमुना के किनारे 6,712.44 हेक्टेयर में कुल 1.09 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जबकि गंगा के किनारे 4,356.13 हेक्टेयर में 77 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बेतवा के किनारे कुल 53 लाख पौधे, सई के किनारे 34.25 लाख, गोमती के किनारे 33.56 लाख, केन के किनारे 12.22 लाख और हिंडन के किनारों पर 4.29 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
वर्ष 2024 में नदी के किनारे 2,656 स्थानों पर 3.72 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि नदी के किनारे नीम, पीपल और पाकड़ की पवित्र तिकड़ी त्रिवेणी के पौधे भी लगाए जाएंगे।
You may also like
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र-छात्राओं के दाखिले पर रोक, भारतीयों पर क्या असर होगा
माओवादी नेता बसवराजू के शव को लेकर क्या है चर्चा, अदालत पहुंचा मामला
तेंदूफल आदिवासियों के लिए 'सोना', आमदनी और सेहत का है खजाना
'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर अक्षय के वकील ने दी धमकी, कहा- 'गंभीर कानूनी परिणाम होंगे'
Triyuginarayan Temple : वो पवित्र स्थल जहां शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ