रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मोबाइल में एपीके (APK) फाइल के माध्यम से लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो देश के अलग-अलग राज्यों से संचालित होकर रायपुर में फर्जी म्यूल बैंक अकाउंट के जरिये लाखों रुपये की ठगी कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में गजसिंह सुना (ओडिशा), भिखु सचदेव (गुजरात), साहिल कौशिक (बिलासपुर) और हर्षित शर्मा (रायपुर) शामिल हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी मैट्रिमोनियल साइट्स (विवाह परिचय वेबसाइटों) के नाम पर लोगों को झांसे में लेते थे। उन्होंने रायपुर के गोल चौक और कटोरातालाब इलाके में बाकायदा ऑफिस खोल रखा था, जहाँ से वे फर्जी वेबसाइट्स और ऐप्स के माध्यम से ठगी की योजना को अंजाम देते थे।
❖ ठगी का तरीकापुलिस के अनुसार, आरोपी खुद को किसी प्रतिष्ठित वैवाहिक वेबसाइट या संस्था का प्रतिनिधि बताकर लोगों से संपर्क करते थे। इसके बाद वे उन्हें “प्रोफाइल देखने” या “मेंबरशिप एक्टिवेट करने” के नाम पर एक एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहते थे। जैसे ही व्यक्ति उस फाइल को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करता, उसके बैंकिंग और निजी डेटा तक गिरोह की पहुंच बन जाती थी। इसके बाद आरोपी पीड़ितों के खातों से रकम निकाल लेते या फर्जी म्यूल अकाउंट के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर लेते थे।
❖ पुलिस की कार्रवाईशिकायत मिलने पर रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और ट्रांजेक्शन ट्रैकिंग के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, और फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरोह ने अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।
साइबर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट्स) के जरिए पैसे ट्रांसफर करते थे, ताकि असली ठग तक ट्रेस करना मुश्किल हो। इन खातों को खोलने के लिए वे बेरोजगार युवाओं और गरीब लोगों को लालच देकर उनके दस्तावेज जुटाते थे।
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi