अगली ख़बर
Newszop

इनोवेशन और सामाजिक परिवर्तन में इंजीनियर निभाएं भूमिका: एलजी मनोज सिन्हा

Send Push

रायपुर, 9 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर का 16वां दीक्षांत समारोह हुआ, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने देश के भावी इंजीनियरों को तकनीकी नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के लिए भूमिका निभाने का आह्वान किया।

जम्मू-कश्मीर एलजी ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "एनआईटी रायपुर, छत्तीसगढ़ का दौरा करके और दीक्षांत समारोह में भाषण देकर मुझे बहुत खुशी हुई। भविष्य के लिए तैयार समाज के निर्माण, सतत प्रगति के लिए उभरती तकनीकी चुनौतियों से निपटने और जटिल वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों की जिम्मेदारी के प्रमुख क्षेत्रों पर बात की।

एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

छत्तीसगढ़ सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा था कि छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर में सौजन्य भेंट की और मुख्यमंत्री साय को माता वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद भेंट किया।

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। छत्तीसगढ़ सीएमओ ने सीएम और एलजी की मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।

--आईएएनएस

डीकेपी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें