William Shakespeare of Cricket: विलियम शेक्सपीयर. ये नाम आते, क्रिकेट का ख्याल तो बिल्कुल भी नहीं आएगा. क्योंकि विलियम शेक्सपीयर को लोग उनके लिखे नाटकों और कविताओं के लिए ही जानते हैं, लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि एक विलियम शेक्सपीयर क्रिकेट में भी हुए तो? जी हां, बिल्कुल ऐसा ही है. मतलब, हम आपको उस विलियम शेक्सपीयर के बारे में नहीं बताने जा रहे, जिन्होंने किताबों के साथ अपना समय बिताया. बल्कि, उनके बारे में बात करेंगे, जिनका पूरा नाम विलियम हारोल्ड नेल्सन शेक्सपीयर है और जिन्होंने वाकई में क्रिकेट खेला है.
विलियम शेक्सपीयर- नाटककार नहीं, क्रिकेटरमतलब नाम एक है पर शख्स अलग-अलग. एक विलियम शेक्सपीयर ने अपने लिखे नाटकों से दुनिया का दिल जीता तो दूसरे ने क्रिकेट के मैदान पर अपना वक्त बिताया. मगर इन दोनों की बर्थ डेट में लगभग 300 साल से भी ज्यादा का फर्क है. विलियम शेक्सपीयर, जो कवि और नाटककार हुए उनका जन्म अप्रैल 1564 में हुआ था. जबकि क्रिकेट खेलने वाले विलियम शेक्सपीयर 24 अगस्त 1893 को जन्में थे. हां नाम के अलावा दोनों शेक्सपीयर में एक चीज अगर और कॉमन थी तो वो था उनका देश- इंग्लैंड.
विलियम शेक्सपीयर का क्रिकेट करियरअब सवाल है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे विलियम शेक्सपीयर ने अपने करियर में कितने मैच खेले, किस टीम से खेले और उनका क्रिकेट करियर कैसा रहा? विलियम शेक्सपीयर कभी इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट नहीं खेल सके. उनका करियर फर्स्ट क्लास तक ही सीमित रहा, जहां खेले 26 मैचों की 44 पारियों में उन्होंने 19.72 की औसत से 789 रन बनाए. शेक्सपीयर ने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 67 रन का रहा था. गेंदबाजी के नाम पर उन्होंने बस पूरे फर्स्ट क्लास करियर में 5 गेंदें ही फेंकी, जिस पर उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया.
विलियम शेक्सपीयर ने सारे मैच वूर्सेस्टरशर के लिए खेले. उन्होंने 1919 में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. जबकि 1931 में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला. उनका करियर 12 साल का रहा.
You may also like
हादसे में जान गंवाने वाले 11 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार
IND vs WI 1st Test: बंदूक की तरह उठाया बल्ला और जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर VIRAL हुआ Dhruv Jurel का खास सेलिब्रेशन
दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, दिवाली से पहले मिली राहत
भोजपुरी सिनेमा की नई धुन: अक्षरा सिंह का 'चल जाईब मायके' गाना लाएगा रोमांच!
लद्दाख में स्थिति अब नियंत्रण में, पिछली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण : कविंदर गुप्ता