पाकुड़, 18 अप्रैल . केंद्र सरकार की ओर से पारित वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के विरोध में पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पाकुड़ अनुमंडल में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
अनुमंडल दंडाधिकारी, पाकुड़ की ओर से जारी आदेश के अनुसार शुक्रवार से 15 मई तक पूरे अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के अंतर्गत विशेष प्रतिबंध लागू रहेंगे.
इस अवधि में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के समूह के साथ किसी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होना, बिना अनुमति के जुलूस निकालना, सभा करना या किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति की ओर से पारंपरिक हथियार जैसे लाठी, डंडा, भाला, तीर-धनुष या किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलना, प्रदर्शन करना या उकसावेपूर्ण व्यवहार करना भी वर्जित है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश शादी समारोह, धार्मिक अनुष्ठान, शव यात्रा, परीक्षा जैसी आवश्यक विधि-व्यवस्थाओं पर लागू नहीं होगा. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश अनुमंडल दंडाधिकारी, पाकुड़ न्यायालय के हस्ताक्षर और स्वीकृति के साथ शुक्रवार को जारी किया गया है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान