नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय रोड मैप तैयार करेगा। इसके लिए किसानों से सुझाव मांगे गए हैं।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कपास का उत्पादकता अभी काफी कम है और बीटी कॉटन टीएसवी वायरस के कारण उत्पादकता लगातार घटी है। कपास का उत्पादन कम होने से किसान संकट में हैं। मंत्रालय कपास के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके साथ मंत्रालय उत्पादन लागत को घटाने, जलवायु अनुकूल अच्छे बीज विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है।
चौहान ने कहा कि कपास किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए
11 जुलाई को प्रात: 10 बजे कोयंबटूर में एक बैठक बुलाई गई है। इसमें कपास उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि, आईसएआर के जाने-माने सभी वैज्ञानिक, स्वयं डीजी आईसीएआर, कपास उत्पादक राज्यों के कृषि मंत्रीगण, राज्य सरकार के अधिकारीगण, कपास उद्यौग से जुड़े हुए प्रतिनिधि और कृषि विश्वविद्यालयों के लोग भी रहेंगे। इसके लिए उन्होंने टोल फ्री नंबर 18001801551 भी जारी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग
कानपुर आईआईटी के साथी प्लेटफार्म ने दादरा और दमन तक बनाई पहुंच : मणींद्र अग्रवाल
डीएलएड के दो सत्रों में 69,509 छात्राध्यापक फेल
छेदीलाल पार्क का होगा कायाकल्प, बनेगा अत्याधुनिक वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम
आपकी आदतें जो समय से पहले बना रही हैं आपको बूढ़ा