Next Story
Newszop

देश की प्रगति के लिए एक देश एक चुनाव जरूरीः प्रकाश पाल

Send Push

हमीरपुर, 27 अप्रैल . रविवार को एक राष्ट्र-एक चुनाव के निमित्त भाजपा युवा मोर्चा युवा सम्मेलन/युवा परिचर्चा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने किया. मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल व विशिष्ट अतिथि सुनील पाठक, ब्रजकिशोर गुप्ता, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, नरबिंद सिंह ने विचार व्यक्त किया. संचालन युवा मोर्चा के जिला संयोजक राजदीप सिंह ने किया. निवर्तमान जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता ने बताया कि देश के विकास के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव बहुत ही आवश्यक है. मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने संबोधित करते हुए उपस्थित सभी नौजवानों में ऊर्जा भरते हुए देश समाज में इस कानून की अत्यंत आवश्यकता है. जिससे देश का आर्थिक विकास होगा एवं देश सुदृढ एवं मजबूत बनेगा. उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर हर एक गांव गली मोहल्ले में इस बात की चर्चा करनी चाहिए कि एक राष्ट्र-एक चुनाव देश को प्रगति के शिखर पर पहुँचेगा.

मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा में विगत दिनों युवा संसद कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी मंच से संबोधित करने का अवसर दिया गया और उनको सम्मानित किया गया. प्रतिभागियों में कु.सुहानी धुरिया, कु.शिखा चौहान,सूरज कुमार,कु.मनु शिवहरे,कु.काजल रहे. जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने सभी का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर आशीष पालीवाल, किशन व्यास, लालाराम निषाद, सुरेंद्र तिवारी, रामदेव सिंह, विशेष नायक, शकुंतला निषाद, रणवीर सिंह, अनूप सिंह, जगतराज प्रजापति, पुष्पराज सोनी, साधना सिंह, सुधेश द्विवेदी, जितेंद्र पाल, राजीव आर्य, निशांत त्रिपाठी, शिवम द्विवेदी,सौरभ सिंह,अजीत सिंह, मोहित सोनी, आदर्श सिंह, अभय यादव, दीपक सिंह गौर, मोहित साहू, संचित पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

—————

/ पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now