Prayagraj, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में Saturday को हुई अधेड़ की हत्या मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम कामयाब हो गई. हत्या की वजह अवैध सम्बंध में प्रकाश में आया है. पुलिस टीम ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फतेहपुर जिले के बिंदकी निवासी मोहम्मद सेराज 45 वर्ष पुत्र मीर बक्श लगभग 15 वर्ष से शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला महल वाली गली में किराये का कमरा लेकर रहता था. वह दो बेटे और एक बेटी एवं पत्नी रूबी का भरण—पोषण करने के लिए प्राइवेट काम करता था. वहीं मोहल्ले के रहने वाले अयास नामक व्यक्ति से दोस्ती हो गई. इस दौरान एक दूसरे के घर आने जाने लगे. Saturday की सुबह अयास ने मो. सेराज की धारदार हथियार से वार करके घायल कर दिया. इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने मृतक के भाई मेराज की तहरीर पर मो.अयास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश तेज कर दी.
हालांकि देर शाम तक पुलिस टीम ने आरोपित अयास को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली. पूछताछ के दौरान मामला प्रकाश में आया कि मृतक के चरित्र पर आरोपित को शक था. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और परिणाम स्वरूप उसने चाकू मारकर हत्या कर दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

ऋषभ पंत के होने के बावजूद भी मिलेगा ध्रुव जुरेल को मौका, कोलकाता टेस्ट में इस सूरमा की लेंगे जगह!

दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई, आज हो सकता है उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

चुनावः प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्गज और दल झोकेंगे ताकत

साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक

Tej Pratap On Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी ने अपमान किया…अब कभी आरजेडी में नहीं जाऊंगा', लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार में दूसरे दौर की वोटिंग से पहले किया एलान





