जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य के छह जिलों अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां में बुधवार के लिए हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 24 और 25 जुलाई को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन 27 जुलाई से राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम अगले 24 से 36 घंटे में तीव्र होकर लो-प्रेशर सिस्टम में बदल सकता है, जो पूर्वी भारत की ओर बढ़ेगा। इसके असर से 27 से 30 जुलाई के बीच कोटा, भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर और करौली सहित कई इलाकों में करीब दो इंच तक बारिश हुई। जयपुर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गई। सवाई माधोपुर-सपोटरा-करौली और हाड़ौती-सपोटरा मार्ग पर स्थित भूरी पहाड़ी के पास तेज बहाव के कारण बनास नदी की पुलिया टूट गई, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। अजमेर जिले के अरांई क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालोतरा के डडांली गांव के पास लूणी नदी में पानी के तेज बहाव में एक मिनी बस फंस गई, जिसमें छह से अधिक यात्री सवार थे। क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नागौर जिले की खींवसर ग्राम पंचायत में भारी बारिश के चलते रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया। यहां एक शव यात्रा को श्मशान ले जाने के लिए ग्रामीणों को इसी जलभराव से गुजरना पड़ा।
पिछले 24 घंटे में करौली में 25 मिमी, उदयपुर में 35 मिमी, अलवर के बहादुरगढ़ में 70 मिमी, खैरथल में 63 मिमी, मुंडावर में 51 मिमी और अलवर शहर में 64.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा हनुमानगढ़ के भादरा में 25 मिमी, भरतपुर के डीग में 60 मिमी, रूपवास में 22 मिमी, सवाई माधोपुर के खंडार में 64 मिमी और चूरू के सादुलशहर में 14 मिमी वर्षा हुई। जयपुर के आंधी क्षेत्र में 16 मिमी और तूंगा में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
8 साल बाद टेस्ट में लौटे डॉसन और अपने दूसरे ही ओवर में शिकार कर लिया सेट यशस्वी जायसवाल का; देखिए VIDEO
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि, उठाते-उठाते फूल जाएंगी आपकी सांसे, देखें तस्वीरेंˏ
पीएम मोदी के यूके दौरे पर लंदन के व्यापारी रमेश अरोड़ा ने जताई खुशी
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई
134वें इंडियनऑयल डुरंड कप का कोलकाता में भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किक मारकर की शुरुआत