काठमांडू, 29 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले का नेपाल दौरा कल से शुरू होगा. वह 30 अप्रैल से दो मई तक काठमांडू रहेंगे. इस दौरान नेपाल के सभी प्रमुख नेताओं से उनकी मुलाकात संभव है.
भाजपा विदेश विभाग के अनुसार, चौथाईवाले की नेपाल के प्रधानमंत्री से लेकर विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात तय की गई है. चौथाईवाले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, सतारूढ़ गठबंधन के नेता शेर बहादुर देउवा, प्रमुख विपक्षी दल के नेता माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचण्ड, एकीकृत समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल से मुलाकात करेंगे.
इसके अलावा चौथाईवाले नेपाल के दोनों उपप्रधानमंत्री प्रकाशमान सिंह और विष्णु पौडेल, विदेशमंत्री डॉ. आरजू राणा से भी मुलाकात कर सकते हैं. चौथाईवाले से मधेशी मोर्चा के नेताओं की सामूहिक मुलाकात होनी है है. वह राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
—————
/ पंकज दास
You may also like
जींद : दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जला
उज्जैन में आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछाकर चप्पल मारी
भोपालः यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में पानी की जांच करने पहुंची टीम
इंदौरः नगर निगम के डंपर की टक्कर से छह वर्षीय बच्ची की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
Small vs Mid vs Large Cap Stocks: Which Grows Your Wealth Faster?