राजगढ़,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मप्र के राजगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में Monday शाम सिविल अस्पताल तिराहा के स्थित हुण्डई शोरुम के सामने प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित अस्पताल तिराहा के समीप हुंडई शोरुम के सामने शाजापुर से गुना तरफ जा रहे प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 0260 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक 45 वर्षीय ज्ञानचंद पुत्र गुलाबसिंह दांगी निवासी मोल्टाखेड़ी जिला शाजपुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया गया है कि बाइक चालक निजी अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलकर गांव लौट रहा था, तभी उसने विपरीत साइड से टर्न लिया और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया,जिससे मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

महिला को समय पर ब्लाउज सिलकर नहीं देना दर्जी को पड़ा भारी, कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका 7000 रुपये जुर्माना

पीड़ित बालिग थी, 7ˈ साल तक प्रेम संबंध में रही तो फिर रेप कैसे? कोर्ट ने यह कहकर 10 साल का फैसला किया रद्द

मैंने क्या गलती करˈ दी….सस्पेंड होने के बाद फूटफूटकर रोए SDM छोटूलाल शर्मा, विवादों से पुराना नाता

दवा के रेट कोˈ लेकर दुकानदार से छिड़ी बहस, लॉ छात्र का फाड़ा पेट, काटीं दो उंगलियां; सिर पर लगे 14 टांके

'परेशान करती थी, मुझसेˈ शादी करना चाहती थी…', डॉक्टर सुसाइड केस में गिरफ्तार इंजीनियर ने क्या बताया?..!





