भोपाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भिंड वृत्त के असवार विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपित के विरूद्ध शनिवार को एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। विद्युत वितरण केन्द्र असवार के सहायक प्रबन्धक अभिषेक सोनी ने रावतपुरा थाना जिला भिंड में आवेदन देकर बताया कि आरोपी श्रीराम बिहारी निवासी रावतपुरा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए बिजली विभाग का ट्रांन्सफार्मर घर उठा ले गए, जो कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। रावतपुरा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
सहायक प्रबंधक अभिषेक सोनी ने बताया कि ग्राम रावतपुरा के श्रीराम बिहारी त्रिपाठी को शासकीय योजना अनुदान के अन्तर्गत 25 के.वी. का ट्रांन्सफार्मर स्थापित कर वितरण केन्द्र असवार से अस्थाई कृषि पम्प कनेक्शन दिया गया था। इस योजना के अन्तर्गत प्रदाय ट्रांन्सफार्मर पूर्णतः मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की संपत्ति है। आरोपी के ऊपर वर्तमान में एक लाख 49 हजार 795 रुपये बिजली बिल बकाया है। ट्रांन्सफार्मर जप्ती से बचने के लिये उपभोक्ता के पुत्र सोनू त्रिपाठी द्वारा कम्पनी नियमों के विरुद्ध विद्युत लाइनों से छेड़छाड़ कर उक्त ट्रांन्सफार्मर को उतार कर अपने घर रख लिया गया है।
बिजली कंपनी की संपत्तियों को असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर अथवा जबरदस्ती उठाकर ले जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई. आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने ऐसे मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदेˈ
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी
प्रेमी युगल के शव की बरामदगी: रहस्य और जांच
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी-प्रेमिका का अनोखा धोखा