बलरामपुर, 22 अप्रैल . बलरामपुर जिले में अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है. दिन में निकलना भी अब दूभर हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इन दिनों दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. जिससे नौनिहालों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है.
बलरामपुर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर आज मंगलवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से उन्होंने स्कूल बंद करने के संबंध में निवेदन किया है.
ज्ञापन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने बताया है कि, वर्तमान में जिले के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों की कक्षाएं संचालित की जा रही है. अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने के कारण छोटे-छोटे बच्चों की तबियत लू लगने के कारण लगातार खराब हो रही है. भीषण गर्मी की वजह से बच्चों एवं उनके परिजनों को परेशान उठानी पड़ रही है. अतः जिले में संचालित सभी स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए तत्काल में बंद कराने की कृपा करें.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Health Tips- खाली पेट हींग का पानी पीने के फायदे पता है, आइए जानते हैं
रहस्यमयी जगह पर शुरू होगा सानिका और सरकार का नया सफर, सीरीज में आएगा नया मोड़
पहलगाम हमला निंदनीय, आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने और जड़ से खत्म करने की जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
आईपीएल 2025: करोड़ों के भारतीय क्रिकेटर, रंग जमाने में रहे फेल
अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' नीति को भाजपा ने अपनाया : तारिक हमीद कर्रा