Next Story
Newszop

सीधीः अतिक्रमण हटाने का नोटिस लेकर गए नायब तहसीलदार के साथ मारपीट

Send Push

सीधी, 6 मई . सीधी जिले के पटेहरा गांव में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे नायब तहसीलदार पर हमला हो गया. वे किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक तहसील कार्यालय का चौकीदार सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए गांव में नोटिस देने गया था. इस दौरान विवाद के हालात बन गए. चौकीदार ने इसकी जानकारी नायब तहसीलदार जेपी पांडे को दी. इसके बाद पांडे खुद मौके पर पहुंचे, लेकिन गांव वालों का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा. सात-आठ लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा. सिर फोड़ दिया. वे गिरते-पड़ते भागते रहे. खून से लथपथ पांडे किसी तरह जान बचाकर रामपुर नैकिन थाने पहुंचे. थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने उन्हें फौरन रामपुर अस्पताल भिजवाया. वहां उनका मेडिकल परीक्षण किया गया. पुलिस ने मामले में राजेंद्र, जेपी लुनिया, दिलीप और सनत लोनिया सहित 7-8 लोगों पर केस दर्ज किया है. नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

नायब तहसीलदार जेपी पांडे के मुताबिक, मैं सरकारी काम से गांव गया था. वे लोग मेरे चौकीदार को मारने लगे. हमलावरों में राजेंद्र, जेपी लुनिया, दिलीप लुनिया और सनद लुनिया को तो जानता हूं. बाकी लोगों के नाम नहीं जानता.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now