रायपुर 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आज रविवार काे आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित होगी।
रायपुर जिले में परीक्षा के लिए 90 केन्द्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ के 2 घंटे पूर्व केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ के आधा घंटा पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर व मैनुअल तलाशी की जाएगी। केंद्र में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती अनिवार्य होगी। उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर निगरानी रखेगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह के कपड़े और चप्पल पहनकर आएं। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, घड़ी, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि लाना पूरी तरह निषेध है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को समय से पहले रिपोर्ट करना होगा और अतिरिक्त जांच उपरांत ही प्रवेश मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
श्रीरामपुर जांच चौकी पर सौ से अधिक ट्रक रोके गए, चालक परेशान
देशभक्ति क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन, 348 टीमों ने लिया भाग
नशे के लिए रुपये नहीं देने पर पुत्र ने मां को पीटकर बनाया बंधक
प्रधानमंत्री मोदी के मालदीव दौरे पर चीन और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में क्या कहा जा रहा है
राजस्थान: स्कूल बिल्डिंग गिरने से मारे गए बच्चों के अंतिम संस्कार में क्या टायरों का इस्तेमाल हुआ? हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है