यमुनानगर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दस ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी एक साल से नशीले पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। इंचार्ज अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक की गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कमलजीत सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान जगाधरी के गंगानगर कॉलोनी निवासी साहिल के नाम से हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता है इसकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया की आरोपी पिछले एक साल से नशे की तस्करी कर रहा था।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
कर्नाटक : मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पुलिस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
क्या है लागत मुद्रास्फीति सूचकांक, क्यों कैपिटल गेन टैक्स कैलकुलेशन में है इसकी अहम भूमिका, जानिए
Stocks to Watch: इस सरकारी बैंक समेत ये 4 स्टॉक बदलेंगे शुक्रवार को मार्केट की चाल, जानें क्या है कारण?
सोनीपत: बीपीएल कार्डधारकों ने तेल की कीमत बढ़ने पर निकाला कैडल मार्च
24 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ पीएम मोदी भारत के सबसे अधिक सम्मानित वैश्विक नेता बने-रोहिन चंदन