जयपुर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिंकसिटी प्रेस क्लब की पारिवारिक गोठ रविवार, झालाना स्थित कालक्या माता मन्दिर परिसर में आयोजित की गई। क्लब सदस्यों ने हरियाली वादियों के बीच मनोहारी वातावरण में परिवार के साथ काल्क्या माताजी के दर्शन किए।
क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि क्लब सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच गोठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि अशोक माहेश्वरी, ओएसडी सीएम आनन्द शर्मा, डी.डी कुमावत आरसीए कमेटी अध्यक्ष को क्लब परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिता शर्मा, निखलेश शर्मा, उमंग माथुर, विकास आर्य सहित 1350 वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे। क्लब परिवार की ओर से सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि क्लब को पारिवारिक महौल से जोड़ा जा रहा है। इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। जिससे क्लब में पारिवारिक गतिविधिया जुड़ेगी। प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्यों की सुविधा एवं पत्रकार हित में कार्यरत है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट: 18 अगस्त 2025 को इन राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा!
तोता उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखनेˈ वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 अगस्त 2025 , सुख के रंगो से खिला होगा यह सप्ताह
Tech Gadgets 2025 : भविष्य की झलक! 2025 के टॉप 10 टेक गैजेट्स जिनकी सब कर रहे हैं तारीफ
पाकिस्तान के जिगरी दोस्तों संग भारत ने कर दिया बड़ा 'खेल' ...DRDO वैज्ञानिक ने किया ये महत्वपूर्ण खुलासा