Next Story
Newszop

ज्वाली में पकड़ी गई 2 किलो चरस के मामले में दो और गिरफ्तार

Send Push

धर्मशाला, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस नूरपुर द्वारा बीते बुधवार को ज्वाली में पकड़े दो नशा तस्करों से 2 किलो 84 ग्राम चरस की बरामदगी के मामले में पुलिस ने एक दंपत्ति को भी गिरफ्तार किया है। अब इस मामले में आरोपितों की संख्या चार हो गई है।

ज्वाली पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए दोनों नशा तस्करों से कड़ी पूछताछ के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में की गई गहन पूछताछ एवं तथ्यों की जांच के उपरांत यह सामने आया कि इस मामले में अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा इन संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश विभिन्न स्थानों पर की जा रही थी। इसी कड़ी में जिला पुलिस टीम नूरपुर ने पेशेवर कार्यवाही करते हुए इस मामले में वांछित दो अन्य आरोपितों विद्या देवी पत्नी चमन लाल व चमन लाल पुत्र खुशी राम निवासी सुतराहड़, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा को सुतराहड़ से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह दोनों पति पत्नी हैं। इस मामले में आगामी कानूनी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में और लोगों के शामिल होने की सम्भावना है, जिसे लेकर पुलिस काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर आम जनमानस से सहयोग की अपील करती है और यह विश्वास दिलाती है कि नशा तस्करी जैसे सामाजिक अपराधों के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा।

गौरतलब है कि ज्वाली पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना ज्वाली के तहत 32 मील में गौरव होटल के बाहर गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को 2 किलो 84 ग्राम चरस के साथ बीते बुधवार को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने सिल्वर रंग की इनोवा गाड़ी (पीबी08-सीसी-4977) को रोका तो उसमें सवार विनय कुमार (32) पुत्र सागर, निवासी वार्ड नं. 5, नूरपुर, जिला कांगड़ा किशोरी लाल (20) पुत्र तीर्थ राम, निवासी गांव सियोली, डा. पनियार, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के कब्जे से चरस की यह खेप बरामद हुई थी जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध ज्वाली थाना में दर्ज करके उन्हें गिरफतार किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now