धमतरी, 18 मई . आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का खेती-किसानी में उपयोग करने के तरीके सिखाने के लिए जिले में चयनित किसानों और अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. कुरूद की स्वयं सेवी संस्था के प्रशिक्षण केन्द्र में लगभग 20 किसानों और इतने ही अधिकारियों को खेती के लिए एआई तकनीकों के उपयोग के तरीके सिखाए जा रहे हैं.
इन सभी प्रशिक्षित किसानों और अधिकारियों को जिले में मास्टर ट्रेनर का दर्जा दिया जाएगा और इनके माध्यम से ही अन्य किसानों को भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग कर खेती-किसानी में जोखिम कम करने और आय बढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज रविवार को इस प्रशिक्षण में सीईओ रोमा श्रीवास्तव के साथ शिरकत की. उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल किसानों से इसकी उपयोगिता के बारे में भी बात की और उनका हौसला बढ़ाया.
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को ड्रोन के माध्यम से फसलों में उर्वरक और कीटनाशक छिड़काव का डेमोस्ट्रेशन भी दिखाया गया. किसानों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी और खेती की लागत कम करने में कारगर बताया. पहले से ही मौसम की जानकारी, जमीन में उर्वरा शक्ति और पोषक तत्वों की जानकारी मिलने से खेती में होने वाली आसानी और फायदे भी बताए. किसानों ने इस प्रशिक्षण को सिंचाई, निंदाई-गुड़ाई आदि कार्याें के लिए भी पहले सही सूचित करने में फायदेमंद बताया. प्रशिक्षण के दौरान किसानो-अधिकारियों को खेत में स्वाईल सेंसर और क्लाईमेट सेंसर लगाकर उनके उपयोग का व्यवहारिक ज्ञान भी दिया गया. इस परियोजना के लिए विकासखंड कुरूद के बानगर, चोरभट्ठी, भुसरेंगा, गाड़ाडीह, राखी, चरमुड़िया, भखारा, मंदरौद गांवों, विकासखंड धमतरी के संबलपुर, पोटियाडीह, लोहरसी गांवों का चयन किया गया है. नगरी विकासखंड के सांकरा, कुकरेल और मगरलोड विकासखंड का कुंडेल गांव भी इसमें शमिल है.
—————
/ रोशन सिन्हा
You may also like
जवान लड़की या बूढ़ी महिला! पहली नजर में क्या दिखा? जवाब बताएगी आप लाइफ में Practical हैं या Manipulative
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के साथ प्रीति जिंटा का वीडियो हुआ वायरल, RR ने कहा-स्कूल में फ्लेक्स लेवल...
राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर की कार्यशैली की की तारीफ
Mission: Impossible - The Final Reckoning ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखा दबदबा