Next Story
Newszop

डोरंडा और धुर्वा के 134 स्कूल वैनों की जांच, संचालाकों को नोटिस

Send Push

रांची, 28 अप्रैल .

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से डोरंडा और धुर्वा क्षेत्र में स्कूल वैन की जांच को लेकर जांच अभियान चलाया गया. स्कूल वैनों की जांच जिला परिवहन पदाधिकारी डीटीओ अखिलेश कुमार और पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), प्रमोद कुमार केशरी की ओर से संयुक्त रूप से किया. दोनों अधिकारियों ने इस दौरान लालपुर, डोरण्डा और धुर्वा क्षेत्र के लगभग 134 स्कूल वैनों की जांच की. जांच के दौरान वैन चालकों को क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाने सहित सभी प्रकार के सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा मानकों की भी जांचइस दौरान स्कूल वैनों में सुरक्षा मानकों की भी जांच की गई. जिला प्रशासन की ओर से स्कूल वैनों में सुरक्षा मानक सहित सभी तरह के सुरक्षा उपाय को लेकर लगातार स्कूल वैनों की जांच की की जा रही है. ताकि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कराया जा सके.

जांच के क्रम में वैन में क्षमता से अधिक बच्चों के परिवहन किए जाने पर संबंधित वैन संचालक और चालकों को चेतावनी और नोटिस दिया गया. साथ ही मौके पर उन्हेंथ वैनों को दुरूस्त करने, निजी वाहनों का प्रयोग व्यवसायिक वाहनों के रूप में नहीं करने और क्षमता के अनुरूप बच्चों को बिठाने सहित सभी प्रकार के सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया गया.

इसके अलावा व्यवसायिक प्रयोग किए जाने वाले वाहनों के सभी कागजातों फीटनेस इंश्यो रेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, पथ कर तथा परमिट को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही भविष्य में मानकों के अनुरूप स्कूल वैन संचालित नहीं किए जाने पर संबंधित वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करने संबंधी चेतावनी भी दी गई.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now