रामगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने दाखिल खारिज कराने के लिए नए नियम लगा दिए हैं। अब जीरो टैगिंग के बिना किसी भी जमीन का दाखिल खारिज संभव नहीं है। राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद भूमि विवादों में कमी आने की संभावना है। राजस्व विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार भूमि का दाखिल खारिज कराने वाले दावेदार को अपनी जमीन की चारदिवारी करनी होगी। साथ ही उसस्थल पर मौजूद होकर अपनी तस्वीर भी खिंचवानी होगी। अंचल कार्यालय से कर्मचारी उस स्थान पर जाएंगे, जिस जमीन के दाखिल खारिज के लिए आवेदन ऑनलाइन किया गया होगा। जमीन के दस्तावेज के साथ वह तस्वीर ऑनलाइन टैग करना होगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस व्यक्ति के जरिये जमीन का मालिकाना हक हासिल किया गया है। किस व्यक्ति के जरिये अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाई गई और जमाबंदी खुलवाई जा रही है।
इससे पहले दाखिल खारिज को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं। इस वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानी होती आ रही है। लोगों की इस परेशानी का फायदा असामाजिक तत्वों की ओर से उठाया जाता रहा है। रामगढ़ अंचल निरीक्षक शुभम कुमार ने बताया कि आम नागरिकों को इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए वे परेशान होते हैं। नए नियम के साथ आम नागरिकों को दाखिल खारिज करने में सुविधा होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
लव मैरिज के बाद हुई पैसों की तंगी… पति ने दोस्तों संग मिल रिश्तेदार को ही लूट लिया
Gold-Silver Crash: सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने से निवेशकों में मचा हड़कंप, जानिए क्या है आज के ताजा भाव ?
कंधे की जकड़न को न करें नजरअंदाज, हो सकता है बड़ा इशारा
West Indies: आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
गले में खराश या टॉन्सिल? जानिए फर्क और इलाज का सही तरीका