कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के न्यूटाउन स्थित गीताांजलि बस स्टैंड पर सोमवार सुबह कई जगहों पर खून के धब्बे पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह क्षेत्र आमतौर पर सूचना प्रौद्योगिकी हब के रूप में जाना जाता है, जहां बड़ी संख्या में कार्यालयकर्मी और स्थानीय लोग आते-जाते हैं। इस असामान्य दृश्य को देखकर लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों और ऑफिस जाने वाले यात्रियों ने जब बस स्टैंड की ज़मीन पर फैले गाढ़े खून के धब्बे देखे, तो उनके मन में सवाल उठने लगे क्या यहां कोई आपराधिक वारदात हुई है? क्या किसी की हत्या की गई? कहीं रात के अंधेरे में किसी को गंभीर रूप से घायल तो नहीं कर दिया गया?
सूचना मिलते ही टेकनोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह खून इंसान का है या किसी जानवर का। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संभव है कि किसी युवक को तपेदिक (टीबी) की शिकायत हो और उसी ने बस स्टैंड पर खून की उल्टी की है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
डिजिटल नवाचार के युग में साइबर सुरक्षा का भविष्य
अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सरकार ने बंद किए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नदियाें में जा रही गंदगी : अखिलेश यादव
उद्योगों का सर्वेक्षण निष्ठा के साथ पूरा करें पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षणकर्ता : हर्षिका सिंह
मुख्यमंत्री याेगी पहुंचे धर्मपाल सिंह के गांव, मां के निधन पर जताई शोक संवेदनाएं