वाशिंगटन, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमेरिका में सरकारी शटडाउन के बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की भारी कमी के कारण हवाई यात्रा में व्यवधान जारी है. sunday शाम लगभग पांच बजे (पूर्वी समय) तक संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर, अमेरिका में आने वाली या अमेरिका से बाहर जाने वाली 2,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं. अमेरिका की सरकारी एजेंसी संघीय उड्डयन प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है.
सीएनएन चैनल ने फ्लाइट ट्रैकिंग साइट, फ्लाइटअवेयर के हवाले से यह खबर प्रसारित की. ट्रैकिंग साइट के अनुसार, इसके अलावा 7,000 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुई हैं. संघीय उड्डयन प्रशासन के उड़ानों में चार प्रतिशत की अनिवार्य कटौती के बाद अमेरिका में हवाई यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है. हालांकि कुछ उड़ानों को खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा है. अगर शटडाउन की समस्या खत्म नहीं होती तो विमान कंपनियों को अगले सप्ताह अपने शेड्यूल में धीरे-धीरे कटौती करनी होगी. न्यूयॉर्क शहर, वाशिंगटन, डीसी, अटलांटा, नैशविले, डलास-फोर्ट वर्थ, शिकागो, ऑरलैंडो, ऑस्टिन और फीनिक्स के हवाई अड्डे के कई टर्मिनल बंद हैं.
इससे पहले Saturday को 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और 6,600 से ज्यादा में देरी हुई. संघीय उड्डयन प्रशासन ने माना कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और फेडरल सिक्योरिटी स्क्रीनर्स का वेतन न मिल पाने के कारण स्टाफ की भारी कमी हुई है. इससे देशभर में उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
सीएनएन के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर के तीन प्रमुख एयरपोर्ट-नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल, ला गार्डिया और जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल में Saturday को विमानों के आगमन और प्रस्थान में औसतन चार घंटे तक की देरी हुई.
अमेरिका के परिवहन सचिव सीन डफी ने कहा कि यदि गतिरोध जल्द नहीं सुलझा तो कटौती 15-20 प्रतिशत तक भी पहुंच सकती है. कई अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शटडाउन जारी रहा,तो स्थिति और बिगड़ सकती है.
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

दिल्लीः 'फूल वालों की सैर' को मिली मंजूरी, जान लीजिए इस साल होगा आयोजन?

बाड़मेर स्टेशन से चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बेहतर सफर का अनुभव

बीवी खानेˈ में पिरियड्स का खून मिलाकर देती है, करती है जादू-टोना, पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा﹒

Crypto Prices Today: क्रिप्टोमार्केट में लौटी रफ़्तार, बिटकॉइन $1,05,000 के पार, जानें अन्य क्रिप्टोकरंसी का हाल

दौसा जिले के डिस्कॉम कार्यालयों पर लगेंगे 33 मेगावाट के सोलर प्लांट, ऊर्जा बचत और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम




