तीन घायल, विवाह समारोह में शिरकत करने जा रहे थे सभी लोग
जोधपुर, 30 अप्रैल . शहर के निकटवर्ती धुंधाड़ा गांव के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार एसयूवी बेकाबू होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. एक घायल को धुंधाड़ा सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार मूलतया लूणी के राजोर की ढाणी निवासी एक परिवार के लोग एसयूवी से बुधवार सुबह सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जालोर गए थे. वहां से वापस अपने गांव पहुंचे. यहां कुछ देर रुकने के बाद वे अपने गांव से धुंधाड़ा में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में दोपहर करीब पौने तीन बजे धुंधाड़ा से छह किलाेमीटर पहले उनकी एसयूवी बेकाबू होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई.
हादसे में कार चालक भंवरलाल पटेल (45) पुत्र ढलाराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार ढलाराम (75) और भंवरूराम व एक अन्य घायल हो गए. राह चलते लोगों ने मशक्कत कर घायल ढलाराम और भंवरूराम को 108 एंबुलेंस से धुंधाड़ा सीएचसी भेजा. चालक के शव को बाहर निकालने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. हॉस्पिटल में बुजुर्ग की गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया. उधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची लूणी पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को थाने भिजवाया. वहीं परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम शव सौंप दिया.
/ सतीश
You may also like
आँखों में आंसू ला लेगी शिक्षक सीता राम पांडे की ये कहानी 〥
साइकिल से जनरेटर चालू करने की अनोखी ट्रिक का वीडियो
फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो.फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट 〥
भारत में डिजिटल प्रॉपर्टी रजिस्ट्री प्रक्रिया का ऐतिहासिक बदलाव
मध्य प्रदेश के गांव में शादी के समय दुल्हन को विदाई में पहनाए जाते हैं सफेद कपड़े