अल्मोड़ा, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । द्वारहाट ब्लॉक के कुंबाली गांव स्थित पौराणिक आदि बद्रीनाथ मंदिर का जीणोंद्धार होगा। इसे मानसखंड माला में शामिल कर दिया है। मंदिर के मानसखंड माला में शामिल होने से स्थानीय लोगों ने इस धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात होने की उम्मीद जताई है।
पर्यटन विभाग मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकसित करने के लिए पंचायत चुनाव के बाद डीपीआर बनाने का कार्य करेगा। कुछ समय पूर्व टीम ने मंदिर का निरीक्षण भी किया था। स्थानीय निवासियों के अनुसार पहले बद्रीनाथ धाम से पंडा पुजारी पूजा का सामान, भोग का सामान पैदल लेकर यहां लाते थे जिसके बाद यहां पूजा व भोग लगाया जाता था।
इस मंदिर में लहसुन, प्याज, मलका दाल का सेवन करना वर्जित है। लंबे समय से स्थानीय लोग इस मंदिर को विकसित करने की मांग कर रहे थे। जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खतन्ने का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद डीपीआर बनाने का कार्य किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
देखिए उद्धव जी से फोटो सेशन तक, फडणवीस के ऑफर पर महाराष्ट्र में चढ़ा पारा, क्या बोले ठाकरे? जानें सबकुछ
“आखिरकार हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे!”- आशीष चंचलानी
ईशान किशन ने रणजी में मचाया धमाल, 273 रन बनाकर गेंदबाजों को किया बेबस
टेक्सास: ICE ने हाई स्कूल के छात्र को एक माह हिरासत में रखा, अब जमानत पर होगी रिहाई
नई-नवेली दुल्हन को पति ने कहा 'चुड़ैल'! जानें क्यों थूका उसके चेहरे पर